भोपाल में टोटल लॉकडाउन का नजारा - Total lockdown view in Bhopal
मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि राज्य सरकार ने 12 जिलों में संडे लॉकडाउन लगाने का एलान किया है. राजधानी भोपाल में दूसरे रविवार को टोटल लॉकडाउन देखने को मिला. इस दौरान सड़क खाली नजर आई और जो लोग बाहर निकले हुए थे उनसे पुलिस पूछताछ कर जाने दे रही थी. रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान भोपाल की सड़कों पर जगह-जगह बेरिकेडिंग कर रास्तों को ब्लॉक कर दिया था और सिर्फ अत्यावश्यक कार्य वाले लोगों को ही बाहर आने जाने की छूट दी जा रही थी. इस दौरान मेडिकल स्टाफ, स्टेशन जाने वाले या फिर निजी दफ्तरों के काम करने वाले लोगों के अलावा किसी भी व्यक्ति को बाहर आने जाने पर रोक हैं.