सांसद वीरेन्द्र सिंह ने सैनिक स्कूल की सदन में उठाई मांग - Sainik School Bundelkhand
दिल्ली/टीकमगढ़। बीजेपी सांसद डॉ. वीरेन्द्र सिंह खटीक ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बुंदेलखंड में सैनिक स्कूल खोलने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र छतरपुर निवाड़ी शहर में न तो नवोदय विद्यालय है और न ही सैनिक स्कूल, जिसके चलते क्षेत्र के बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. बुंदेलखंड के छात्रों के उज्जवल भविष्य और सेना के प्रति रुझान को देखते हुए छतरपुर में सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए, ताकि आने वाले समय में वहां के बच्चे भी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें.
Last Updated : Mar 15, 2021, 2:36 PM IST