कान्हा नेशनल पार्क: तीन शावकों के साथ दिखी बाघिन, देखें वीडियो - Kanha National Park Mandla
कान्हा नेशनल पार्क में एक बाघिन के साथ तीन शावक नजर आए. इस दौरान तीनों शावक बाघिन के साथ अठखेलियां करते नजर आए. नीलम नाम की बाघिन तीन शावकों के साथ दिखाई दी. नीलम के बारे में कहा जाता है कि, यह एक बेहतरीन मां है, जो हमेशा से अपने बच्चो का खूब ख्याल रखती है और उन्हें एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ती है. बता दे कि, कान्हा नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए एक अक्टूबर से खोल दिया गया है.