पचमढ़ी के धूपगढ़ मार्ग पर पर्यटकों को दिखा बाघ, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, देखें - होशंगाबाद में दिखा बाघ
होशंगाबाद। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी के पर्यटन स्थलों के आसपास बाघ लगातार नजर आ रहे हैं. पर्यटक और स्थानीय वाहन चालक बाघ का फोटो ले रहे हैं, तो वीडियो भी बना रहे हैं. बाघों की सुरक्षा देख रहे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन को इसकी जानकारी ही नहीं है. सोमवार शाम को पर्यटन स्थल धूपगढ़ मार्ग के जलगली पुल पहाड़िया पर एक बाघ घूमता हुआ नजर आया. शाम करीब 5 से 5:30 के बीच बाघ का मूवमेंट जल गली पुल के 15 मीटर के करीब रहा. इस दौरान धूपगढ़ आने-जाने वाले जिप्सी वाहन चालकों ने बाघ का वीडियो बनाएं. यहां कुछ पर्यटक भी वाहन में मौजूद थे, जो लगातार फोटो ले रहे थे.