पन्ना टाइगर रिजर्व में जा रही है जंगल के राजा की जान, बाघ का कंकाल मिलने के का यह है मामला - एमपी के टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत की वजह
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बुधवार को एक बाघ का कंकाल मिला है. (Tiger Dies in Panna Tiger Reserve) बाघ की मौत कैसे हुई यह अभी अज्ञात है. मामला अकोला बफर क्षेत्र के बांधीकला बीट का है. जानकारी मिलने पर पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा सहित वन अधिकारी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. कंकाल को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि बाघ की मौत 7- 8 दिन पूर्व हुई होगी. उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि जंगल में लेंटाना की झाड़ियों के नीचे कंकाल मिला है. जांच रिपोर्ट आने पर वास्तविक स्थिति का पता चलेगा. कंकाल का पोस्टमार्टम करने के बाद जांच के लिए मृत बाघ के मिले अवशेषों का सेंपल लिया है. मृत बाघ नर है या मादा इस बात की भी जानकारी नहीं हो सकी.