पचमढ़ी: बीफाल के जंगलों में दिखा टाइगर, 2 दिन के लिए पर्यटकों पर लगी रोक - होशंगाबाद न्यूज
होशंगाबाद। जिले के हिल स्टेशन कहे जाने वाले पचमढ़ी के पर्यटन स्थल बीफाल क्षेत्र में पर्यटकों की उपस्थिति बढ़ रही है. रविवार की दोपहर बीफाल क्षेत्र में टाइगर की आहट से पर्यटकों में हडकंप मच गया. वहीं कई पर्यटक रोमांचित होकर टाइगर को कैमरे में कैद करने में जुट गये. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कर्मचारी ने विभाग के अधिकारियों को टाइगर दिखनी की सूचना दी. सूचना मिलते ही अधिकारी बीफाल क्षेत्र में पहुंचे और पर्यटकों को बीफाल क्षेत्र से बाहर किया गया. जिसके बाद इस क्षेत्र में 2 दिन के लिये पर्यटकों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई.