बलून सफारी से लौट रहे पर्यटकों को दिखी टाइगर की झलक - पर्यटकों को दिखा टाइगर
उमरिया। मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहुंचे टाइगर विदेशी सैलानियों की यह इच्छा होती है कि उन्हें किसी कदर टाइगर दिख जाए. इसके लिए 10 कोर जोन बनाए गए हैं, जहां टाइगर के दर्शन आराम से हो जाते हैं. लेकिन बांधवगढ़ के टाइगर रिजर्व किसी को यहां से निराश नहीं लौटने देते. आज सुबह जंगल मन्त्रा से चितराव तक का बैलून सफारी से रोमांचक सफर तय करने होटल की ओर लौट रहे पयर्टकों को ताला और पनपथा के बीच सड़क पर ही टाइगर के दर्शन हो गए. पतौर वाले के नाम से बांधवगढ़ में विख्यात टाइगर का शाही अंदाज देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए.पर्यटकों ने पतौर वाले की शाही चाल को अपने कैमरों में कैद कर लिया.