बुदनी के रेलवे की तीसरी लाइन पर दिखा बाघ - तीसरी रेलवे लाइन
सीहोर। जिले के बुदनी की निर्माणधीन तीसरी रेलवे लाइन के रोड पर शेर देखा गया. कंपनी के इंजीनियर और कर्मचारियों ने शाम के बाद रोड के किनारे झाड़ियों में गाड़ी की लाइट से शेर देखा, जिसके बाद उन्होंने शेर का वीडियो बनाया. साथ ही कर्मचारियों ने अपने साथियों को हिदायत दी कि अलर्ट होकर काम करें और रात के समय सतर्क रहे.