मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

शिवपुरी में ठग गिरोह सक्रिय, सम्मोहित कर लोगों को बनाते हैं शिकार, वीडियो आया सामने - शिवपुरी की लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Jan 5, 2022, 3:28 PM IST

शिवपुरी। शहर में इन दिनों सम्मोहन कर ठगी करने वाला गैंग सक्रिय है. ठग युवक दो हजार रुपए का नोट लेकर दुकान पर पहुंचते हैं. सामान खरीदकर रेट को लेकर दुकानदार से बहस करते हुए उसे सम्मोहित कर देते हैं. बहस के दौरान ही वो 2 हजार को नोट दुकानदार को देते हैं. जैसे ही सम्मोहन का असर होता है ये ठग युवा सामान और 2 हजार का नोट लेकर चंपत हो जाते हैं. यह गिरोह अब तक कई दुकानदारों को अपना शिकार बना चुका है. जिसमें अकेले नवाब साहब रोड क्षेत्र में ही 7 दुकानदार शामिल हैं. गिरोह के सदस्य दुकानदारों को ऐसे वश में करते हैं कि उन्हें एहसास ही नहीं होता कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं. ये पूरा वाकया CCTV कैमरे में कैद हुआ है. बीते रोज ठग गोविंद पाइप सेनेटरी पर पहुंचे, जहां 2 हजार के छुट्टे लिए फिर वापस कर दिए. कुछ देर बाद जब युवक को होश आया तो देखा कि 2 हजार की जगह सिर्फ 1100 रुपए थे. इसी तरह ठगों ने मुस्कान इलेक्ट्रिकल के दुकानदार को भी शिकार बनाया और उससे 1800 रुपए लेकर चलते बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details