मंसदौर में PM मोदी का स्टैच्यू बनाकर जन्मदिन मनाने वाली तीन बहनें सोशल मीडिया में हुईं लोकप्रिय - मंसदौर में PM मोदी का स्टैच्यू
मंदसौर। गरोठ तहसील के पावटी गांव की तीन बेटियों ने अपने रियल हीरो पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनका स्टैच्यू बना कर जन्मदिन मनाया. जानकारी के मुताबिक तीन बहनों को अपने रियल हीरो के साथ सेल्फी लेनी थी, लेकिन जब उनके पिता ने कहा कि, कोरोना काल में ये संभव नहीं है, तो उन्होंने सोचा की सेल्फी लेनी है, तो क्यों न उनका स्टैच्यू ही बना लिया जाए. मंदसौर की इन तीनों बहनों के PM मोदी के स्टैच्यू के साथ की फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.