ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली घड़ी बेचने वाले दुकानदार गिरफ्तार - टीटी नगर थाना क्षेत्र की घटना
भोपाल। राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र के तहत कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. नामी कंपनियों के नाम पर 3 दुकानदार घड़ी बेचकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे. आरोपी कम कीमत की घड़ी दिल्ली मेड का लोगो लाकर महंगे कीमतों में भोपाल में बेचने का काम कर रहे थे. बदमाश इस गोरखधंधा को भोपाल के जाने-माने न्यू मार्केट में बेखौफ कर रहे थे . जिसके बाद जब कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर को यह बात पता चली तो मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के एग्जिट मैनेजर को घटनास्थल पर ले जाकर घड़ी की पहचान करवाई तो घड़ी सारी नकली निकलीं. उसके बाद पुलिस ने तीन दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई करते हुए कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. सीएसपी उमेश तिवारी ने बताया कि है सभी आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी दिल्ली से सस्ते दामों पर घड़ी लाते थे और कंपनियों के नाम पर राजधानी भोपाल में महंगे दामों में बेचने का काम करते थे.