प्रेम प्रसंग के संदेह में पहले की पिटाई फिर युवकों के काट दिए बाल, देखें वीडियो - मध्यप्रदेश
कटनी। जिले (Katni) में शुक्रवार रात एक गांव में घुसे तीन युवकों के साथ मारपीट (Beating) का मामला (Case) सामने आया है. ग्रामीणों ने पहले युवकों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, फिर उनके बाल भी काट (Hair Cut) दिए. युवक रात में दोस्त से मिलने गांव आए थे. हालांकि, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि ग्रामीणों ने युवकों से मारपीट क्यों की. हालांकि, मामले में प्रेम संबंध (love affair) के होने का शक जताया जा रहा है. पूरा मामला जिले के रामपाटन (Rampatan) गांव का है. तीनों युवक रात 10 बजे दोस्त से मिलने के लिए आए थे. गांव के सरकारी स्कूल के पास ग्रामीणों ने तीनों युवकों को घेर लिया. युवकों का कहना है कि ग्रामीणों ने उन्हें बेवजह ही पीटना शुरू कर दिया. शुक्रवार को वीडियो (Video) सामने आने के बाद पुलिस (Police) ने आधा दर्जन लोगों पर FIR दर्ज कर ली है.