तीन महिला पुलिसकर्मियों ने कोरोना से जीत कर संभाला अपना दायित्व - पन्ना में पुलिसकर्मियों ने जीती कोरोना से जंग
पन्ना। पवई थाने में पदस्थ आरक्षक 3 महिला पुलिसकर्मी कोरोना से जीत कर दौबारा अपनी ड्युटी ज्वाइन कर ली है. पवई पुलिस थाने में पदस्थ महिला आरक्षक शिवानी सिंह, अंजलि त्रिपाठी और अभिलाषा पांडे ये तीनों महिला आरक्षक बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गई थी. पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेट रहकर कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ते हुए 14 दिन बाद तीनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आते ही पवई थाने में अपनी सेवाएं देते हुए कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने में लग गई हैं. कोरोना से जंग जीतने के बाद आरक्षक अंजलि त्रिपाठी ने कहा कि मन में आत्मविश्वास और मजबूत इच्छाशक्ति हो तो कोई भी जंग जीती जा सकती है.