VIDEO: बैंक ऑफ इंडिया में निकला तीन फीट का अजगर, ATM में बैठा था छिपकर - बैंक ऑफ इंडिया
शिवपुरी। शहर के बीचों बीच बैंक ऑफ इंडिया में शनिवार सुबह तीन फीट का अजगर निकल आया. अजगर निकलने से बैंक कर्मचारियों में दहशत की स्थिति निर्मित हो गई. अजगर को नेशनल पार्क की रेस्कयू टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है. बताया जा रहा है अजगर एटीएम में बैठा था.