मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

खंडवा में संक्रमित मृत कौए खाने से तीन कुत्तों की मौत - Bird Flu in Khandwa

By

Published : Jan 10, 2021, 3:31 PM IST

खंडवा। शहर में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. बर्ड फ्लू से मृत कौओं को खाने के बाद अब कुत्ते भी मौत का शिकार हो रहे हैं. रविवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर पांच पर मरे हुए कौओं को खाने से तीन कुत्तों की मौत हो गई, जबकि दो कुत्ते मरने की स्थिति में आ गए. पशु चिकित्सा विभाग के साथ ही रेलवे के स्वास्थ्य विभाग की टीम के अधिकारियों ने यहां मृत पड़े दो कौओं और तीन कुत्तों के शवों को उठाकर दफन कराया. शहर में बर्ड फ्लू के वायरस से कुत्तों की मौत का पहला मामला सामने आया है. इधर नगर निगम की टीम को रामेश्वर रोड क्षेत्र और सेठी नगर में भी कौओं के मृत पाए जाने की सूचना मिली है. विदित हो कि खंडवा में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है और जगह-जगह कौए मृत मिलने पर आमजनों द्वारा इसकी सूचना अधिकारियों को दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details