लूट और डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, सरगना की तलाश में जुटी पुलिस - Porsa police station case
मुरैना। पोरसा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट और डकैती के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी बिरजू तोमर, गूंगे तोमर, संदीप तोमर सेना के एक जवान के घर में हथियारों के दम पर लूट और डकैती करने के इरादे से घुसे और वारदात को अंजाम दिया था. मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. थाना प्रभारी अतुल सिंह के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से ज्वेलरी सहित कुल एक लाख बीस हजार का सामान जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.