मां तुलजा भवानी को चढ़ाई गई 51 मीटर की चुनरी, बालिकाओं ने किया गरबा - जय मां भवानी ग्रुप
आगर मालवा। शहर में एक विशाल चुनरी यात्रा निकाली. चुनरी यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुफा बरडा स्थित मां तुलजा भवानी मंदिर पहुंची. जहां माता को 51 मीटर लंबी चुनर चढ़ाई गई. इस यात्रा में शहर के सभी गरबा मंडल की बालिकाएं शामिल हुई. वहीं इस चुनरी यात्रा में कुछ आकर्षक झांकिया भी शामिल हुई.