सिमरिया खरीदी केंद्र प्रभारी की लापरवाही से बारिश में भींगा हजारों क्विंटल गेहूं - बारिश में भीगा हजारों क्विंटल गेहूं
पन्ना जिले के सिमरिया खरीदी केंद्र प्रभारी की लापरवाही के चलते, बीती रात तेज बारिश होने की वजह से हजारों क्विंटल गेहूं भींग गया है. बताया जा रहा है कि, जिला कलेक्टर के आदेश थे की, मानसून को देखते हुए, अनाज का परिवहन जल्द से जल्द कराया जाए. खरीदी केंद्र में अनाज का परिवहन करने के लिए ट्रक खड़े रहते हैं, लेकिन खरीदी केंद्र प्रभारी ने गेहूं ट्रक में लोड नहीं करवाया. जिसकी वजह से हजारों क्लिंटल गेहूं बारिश के पानी में भींग गया.