कर्फ्यू में चल रहा था तेरहवीं कार्यक्रम, प्रशासन ने सील की धर्मशाला - Thirteenth Program in Ujjain
उज्जैन। कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार और रोजाना मरीजों की हो रही मौतों के बाद भी कुछ लोग संक्रमण को अभी हल्के में ले रहे है. खुद के साथ-साथ दुसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे है. उज्जैन जिला प्रशासन ने 20 अप्रैल से ही सार्वजनिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा रखा है, इसके बावजूद भी गोला मंडी स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में 108 वर्षीय मृतक गोपी किशन यादव की तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था. यही नहीं इस कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों को बुलाया गया. सभी के लिए खाने का इंतजाम भी सामान्य दिनों की तरह ही किया गया. किसी ने खारा कुंआ थाने में कार्यक्रम की शिकायत कर दी. जिसके बाद पुलिस ने और तहसीलदार ने पंहुच कर कार्यक्रम रुकवा दिया. जिसके बाद कार्यक्रम उपस्थित सभी लोग भाग खड़े हुए. प्रशासन ने आयोजनकर्ता के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है.