हजारों रुपए से भरे बैग पर चोरों ने किया हाथ साफ - Theft in Kanad
आगर मालवा। जिले के कानड़ में एक ऑटोपार्ट्स दुकान से अज्ञात चोरों ने रुपयों से भरा एक बैग चोरी किया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पंहुची कानड़ पुलिस ने सीसीटीवी में कैद फुटेज को देखने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है. जानकारी अनुसार बैग में करीब 70 हजार रुपए थे. बता दें, ऑटोपार्ट्स संचालक दीपक गर्ग कानड़ नगर में पोस्ट आफिस से जुड़ा कार्य भी करता है, दीपक उन्ही रुपयों का कलेक्शन करके अपनी दुकान पर लौटा था और बैग काउंटर पर रखकर अंदर कुछ काम करने गया था. तभी दुकान के सामने बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति आए और पैसों से भरा बैग ले भागे.