मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

VIDEO में देखें कैसे दिन दहाड़े ज्वेलरी की दुकान से दो लाख रुपए के जेवर ले उड़े चोर - इंदौर पुलिस

By

Published : Sep 21, 2021, 8:43 PM IST

इंदौर। सोने-चांदी (Gold-Silver) की दुकान पर ज्वेलरी (Jewelery) खरीदने आए दो युवकों ने दुकानदार की आंखों में धूल झोंक सोने की झुमकी पर हाथ साफ कर दिया. दुकान संचालक शेलेष सोनी ने बताया कि 2 युवक कान की झुमकी खरीदने आए थे. बातों ही बातों में उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी (PWD) के कर्मचारी हैं. चंम्बल में सर्वे कर रहे हैं. दोनो ही चोरों ने 10 मिनट तक कान की अलग अलग झुमकी देखीं. इसी बीच एक चोर ने झुमकी के एक 40 ग्राम के पैकेट जिसमें तकरीबन 15 झुमकियां थी. जिनकी कीमत दो लाख रुपए थी. छुपा कर जेब में रख ली. वहीं दूसरे चोर ने एक झुमकी खरीदी और उसका बिल बनाने को कहा और एडवांस में 500 रुपये दिए. साथ ही कहा कि आप इसे पेक करो और बिल बनाओ इतने में हम बाजार से दूसरा समान खरीद कर आते हैं, और चोर मौके का फायदा उठाकर निकल गए. इसी बीच दुकानदार को एक पैकेट कम दिखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पूरा मामला गौतमपुरा नगर के मुख्य बाजार में स्थित रतलाम ज्वेलर्स की दुकान का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details