इंदौर में चोरों के हौसले बुलंद, कई वारदातों ने उड़ाई पुलिस की नींद - इंदौर में चोरों के हौसले बुलंद
इंदौर। इंदौर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं. पहली घटना कनाडिया थाना क्षेत्र से सामने आई. जहां चोरों ने मानवता नगर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. फ्लैट का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया है. दूसरी घटना हीरा नगर थाना क्षेत्र की है. जहां चोरों ने घर के पीछे की खिड़की को तोड़कर घर के अंदर घुसे और घर में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी लेकर फरार हो गए. तीसरी घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में सामने आई. यहां चार दिन पहले एक चोर ने दो से तीन घरों को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.