रायसेन में अनोखी चोरी, वीडियो जरूर देखें - रायसेन में सेंट्रल बैंक में चोरी
रायसेन जिले के देहगांव में एक अनोखी चोरी की घटना सामने आई है. दरअसल यहां सेंट्रल बैंक में एक चोर घुसा था. बैंक के ऊपर बने मकान में चोर ने अलमारी से दो लाख रुपए निकाल लिए थे. लेकिन चोर ने इसके बाद भागने के बजाए आराम फरमाना ज्यादा जरूरी समझा. चोरी के बाद वह घर में ही नहा-धोकर खाना बनाकर खाया, उसके बाद करीब एक घंटे आराम किया. इस बीच घर के मालिक आ गए. जिन्हें देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान चोर को दो मंजिला ऊपर से छलांग लगाते भी देखा गया. हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. चोरी का वीडियो अब वायरल हो रहा है.