पीपीई किट में आया चोर, कोरोना वार्ड से उड़ा ले गया एलईडी टीवी - Theft wearing PPE kit
छिंदवाड़ा जिला अस्पताल से कीमती सामान चोरी का नया तरीका चोरों ने खोज निकाला है. बदमाश पीपीई किट पहनकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी तरह की एक वारदात कोविड यूनिट के तीसरे माले में सामने आई. पीपीई किट में आए चोर ने कोरोना वार्ड से एलईडी टीवी चोरी कर ले गया.बड़ी बात यह है कि सात दिनों तक चोरी की घटना का वार्ड इंचार्ज को पता भी नहीं लगा.31 दिसम्बर को सीसीटीवी कैमरे चैक करते वक्त चोरी की वारदात का खुलासा हुआ.