ट्रक ने मारी स्कूटी को टक्कर, महिला की मौत, बेटी और पिता घायल - HOSHANGABAD NEWS
होशंगाबाद। इटारसी के जीआरपी थाने के सामने शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक 55 वर्षीय महिला अनार बाई को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्कूटी सवार युवती शालिनी और उसके पिता सीताराम मामूली चोटें आई हैं. बताया जा रहा है भट्टी के कावड़ मोहल्ला निवासी शालिनी अपने पिता सीताराम और मां अनार बाई को लेकर न्यू यार्ड की तरफ जा रही थी, तभी ऑटो स्टैंड के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है.