गांव मे आई बीमारी को दूर करने आदिवासियों ने रीतिरिवाज के अनुसार विधिवत किया पूजन - आदिवासीयों ने रीतिरिवाज के अनुसार विधिवत किया पूजन
जिले में लोगों की अपने देवों में ऐसी मान्यता हैं कि वे बीमार होने पर चिकित्सीय उपचार नही करते बल्कि बीमारी से निजात पाने के लिए गांव में बैठक कर अपने देवाताओं की विधि वत पूजन करते है.