संजय गांधी टाइगर रिजर्व फिर हुआ गुलजार, बांधवगढ़ से लाई गई बाघिन को छोड़ा गया - बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
सीधी के संजय गांधी टाइगर रिजर्व में फिर से बाघों का कुनबा बढ़ने लगा है. बांधवगढ़ से लाई गई बाघिन को टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया है. संजय गांधी टाइगर रिजर्व में नर बाघ पहले से मौजूद था लेकिन अकेले बाघ को देखते हुए अब टाइगर रिजर्व में बाघिन को छोड़ा गया है. वन विभाग के अनुसार बाघ कुसमी वन परिक्षेत्र में स्थाई रूप से नहीं रह रहा है इसलिए यहां बाघिन को छोड़ा गया है. दो वयस्क बाघों के अलावा यहां 5 से 11 माह तक के कुल 7 शावक भी मौजूद है.