Evening Safari का रोमांच, 3 शावकों के साथ चहलकदमी करते दिखी 'तारा' - बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इवनिंग सफारी
उमरिया। बाघ दर्शन के लिए विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए एक बार फिर शुरु हो गया है. जिससे Tiger Safari में पर्यटकों को बड़ी आसानी और सहजता के साथ बाघों के दर्शन हो रहे हैं. शुक्रवार की इवनिंग सफारी के दौरान पर्यटकों को ताला जोन में बाघिन तारा अपने तीन शावकों के साथ देखी गई, बाघिन को 3-3 शावकों के साथ देखकर पर्यटकों की सांसें थम गईं. पर्यटकों ने अपने कैमरों में भी इस सीन को कैप्चर कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे.
Last Updated : Jun 5, 2021, 5:03 PM IST