शिक्षक ने किया लोगों को जागरूक, बताया- वैक्सीन से शरीर नहीं बनता है चुंबक
होशंगाबाद। वैक्सीनेशन के बाद शरीर के चुंबक (Magnet) बनने की अफवाहें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तरह की अफवाहों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए केसला उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल के विज्ञान शिक्षक (Teacher) राजेश पाराशर आगे आए हैं. होशंगाबाद जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम के निर्देशन में राजेश पाराशर लोगों को बता रहे हैं कि शरीर पर लोहे की वस्तु चिपकने का वैक्सीनेशन से कोई लेना-देना नहीं है. इस दौरान राजेश पाराशर ने मौके पर मौजूद सभी लोगों के शरीर पर सिक्के और प्लास्टिक के ढक्कन चिपकाकर दिखाए.