देवास: जिला बदर बदमाश कलाम के दूसरे तीन मंजिला मकान को किया गया जमींदोज - देवास एसडीएम कार्रवाई
देवास में एक मकान तोड़ने के बाद जिला बदर बदमाश कलाम के तिलक नगर स्थित तीन मंजिला मकान को ढहाया गया. देवास एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी, तहसीलदार सहित पुलिस महकमे के आला अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. पोकलेन और जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को तोड़ा गया है. एसडीएम सोनी ने बताया कि कार्रवाई सतत जारी रहेगी.
TAGGED:
बदमाश कलाम पर कार्रवाई देवास