भिंड के खनेता धाम में भागवत कथा और शतचंडी यज्ञ का आयोजन - Mahamandaleshwar Ram Bhushan Das Ji Maharaj is doing katha
भिंड। गोहद के खनेता धाम में साकेत वासी विजय राम दास जी महाराज की पुण्य स्मृति में 22वां वार्षिक महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित अलग-अलग जगहों से पधारे श्रद्धालुओं को विजयराम धाम के संत महामंडलेश्वर रामभूषण दास जी महाराज के द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है. कार्यक्रम में नवपारायण रामायण, भागवत मूलपाठ, शतचंडी महायज्ञ कथा और महापुरुषों के प्रवचन एवं रासलीला का आयोजन किया जा रहा है.