सामाजिक और राजनीतिक घटनाक्रमों को दर्शाता नाटक 'निठल्ले की डायरी' - निठल्ले की डायरी' का मंचन
भोपाल। 35वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह अर्जुन सिंह रंगोत्सव में नाटक 'निठल्ले की डायरी' का मंचन रविंद्र भवन भोपाल में किया गया. यह नाटक हरिशंकर परसाई ने लिखा है, जिसका निर्देशन अरुण पांडे ने किया था. सामाजिक, राजनीतिक घटनाक्रमों को दर्शाता नाटक दर्शकों को काफी पसंद आया.