न्याय व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता नाटक 'आधी रात के बाद' - आधी रात के बाद'
भोपाल। देश की न्याय व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता नाटक 'आधी रात के बाद' का मंचन रंग त्रिवेणी नाट्य उत्सव में किया गया. इस नाटक में मनोज कुमार मिश्र, विपुल सिंह गहरवार, राजमणि सिंह अभिनय किया है. वहीं प्रकाश परिकल्पना और संचालन किया अंकित कुमार मिश्र ने. इस नाटक के लेखक थे शंकर शेष और निर्देशन किया था मनोज मिश्र ने.