चीनी एप्लीकेशन हटाने का आदेश डीआईजी ने लिया वापस, बताई ये वजह - इंदौर में चीन का बॉयकाट
इंदौर। भारत और चीन के बीच विवाद के मद्देनजर इंदौर डीआईजी ने मोबाइल फोन से चीनी एप्लीकेशन हटाने के लिए एक आदेश निकाला था जिसे वापस लिया गया है. आदेश में डीआईजी ने विभिन्न तरह की एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन आदेश निकालने के कुछ ही घंटों बाद डीआईजी ने इस आदेश को वापस ले लिया है, इसके पीछे इंदौर डीआईजी ने तर्क दिया है कि, जो आदेश निकाला गया था, वह पुलिसकर्मियों के लिए सलाह के तौर पर निकाला गया था, उस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है.
Last Updated : Jun 19, 2020, 11:05 PM IST