50 गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता, उफनता नाला पार करना ग्रामीणों की मजबूरी
शहडोल के ब्यौहारी ब्लॉक के तिखवा गांव के पास नाला उफान पर आने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन ये उफनता नाला पार करना ग्रामीणों की मजबूरी है. बताया जाता है कि यह रास्ता आसपास के 50 गांवों को ब्यौहारी से जोड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से वो यहां ऊंचा पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. वो सांसद और विधायकों से भी यहां पुल बनवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देता. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सालों में यहां लोगों के बहने के हादसे भी हो चुके हैं लेकिन फिर भी उनकी परेशानी को नजरअंदाज किया जा रहा है.