ऐतिहासिक गौहर महल में खादी उत्सव 2020 का मंत्री हर्ष यादव ने किया शुभारंभ - Bhopal
भोपाल। राजधानी के ऐतिहासिक गौहर महल में मंगलवार को खादी उत्सव 2020 का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन मध्य प्रदेश कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग मंत्री हर्ष यादव ने किया. इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर की 50 खादी और कुटीर ग्राम उद्योग इकाईयों द्वारा गारमेंट्स विक्रय के लिए आए हैं. वहीं कबीरा ब्रांड में खादी के रेडीमेड गारमेंट्स उत्पादन प्रदर्शनी में देखने को मिला. मध्य प्रदेश केशव सहायता समूह द्वारा तैयार प्राकृतिक एवं शुद्ध विंध्या वैली सामान भी 20% डिस्काउंट पर उपलब्ध थे.
Last Updated : Jan 8, 2020, 7:27 AM IST