नर्मदा जयंती के बाद जजों ने नर्मदा घाटों की सफाई की - नर्मदा जयंती
जिले के मंडलेश्वर में नर्मदा जयंती के बाद जमा गन्दगी की सफाई के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर रविवार सुबह नर्मदा घाट पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में साफ-सफाई व जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर जिला सत्र न्यायाधीश अजयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि मां नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है. हम अपने दायित्वों को भूल चुके हैं. मां नर्मदा की सेवा करने से सम्मान बढ़ेगा.