भोपाल: गोंड जनजाति ने नृत्य शैली की दी प्रस्तुति - ते नाना मोर नाना बाजा या प्यारी तोर
भोपाल। मध्य प्रदेश आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा जनजाति संग्रहालय में रूप सिंह कुशराम निवासी डिंडोरी और अन्य साथी ने गोंड जनजाति नृत्य शैली की प्रस्तुति दी. इस नृत्य में "ते नाना मोर नाना बाजा या प्यारी तोर" गीत पर प्रस्तुति दी गई. इस नृत्य में नर्तक की वेशभूषा दैनिक वस्तुओं की रहती है, नर्तक एक कतार में और आधे गोल में नाचते हैं. एक गायक गीत उठाता है और उस गीत को सभी दोहराते हैं.