धधकते जंगलों की नहीं वन विभाग को चिंता, ग्रामीण ने ही बुझाई आग - mla
उज्जैन। जिले में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. आग लगने से जिले के कई जंगल खतरे में हैं. इसी कड़ी में जिले के तराना तहसील के जंगलों में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई, लेकिन आग लगने की सूचना वन विभाग को मिलने के बावजूद विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों ने ही आग बुझाने की कोशिश की. आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों द्वारा बार-बार सूचना देने के बाद जंगल में फायर ब्रिग्रेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.