10 रुपए का मोल भाव कर रहा था किसान, युवक ने चुरा लिए 4 लाख रुपए - 4 लाख रुपए चोरी
भोपाल। बैंक से चार लाख रुपए निकालकर ले जा रहे किसान का रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. किसान बैंक से लौटते समय आम के ठेले पर रुक कर आम ले रहा था वहीं उसने रुपयों को रुमाल में बांधकर बाइक के बैग में रख दिया. किसान उतरकर बाइक के आगे खड़ा हो गया वही उसका बेटा बाइक पर ही बैठा रहा. किसान और आम के ठेले वाले के बीच दस रुपए के भावताव को लेकर बात चल रही थी, इसी दौरान एक लड़का उसी ठेले से अंगूर लेने आया और लड़के ने धीरे से किसान की बाइक से रुपयों से भरा थैला निकाल लिया और एक बाइक सवार के पीछे बैठकर फरार हो गया. फरियादी किसान विशाल सिंह ने इस मामले की बैरसिया थाना पुलिस में शिकायत की है. पूरी घटना एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.