शहीद भवन में हुआ नाटक व्यंग परसाई का मंचन - The satire of Harishankar Parsai
भोपाल। रंग माध्यम नाट्य संस्था द्वारा आयोजित नाट्य समारोह में नाटक व्यंग परसाई का मंचन शहीद भवन में किया गया. हरिशंकर परसाई के व्यंग का नाट्य रूपांतरण अंबुज ठाकुर और निर्देशन मोहित ने किया, जिसमें बताया गया कि एक ढोंगी बाबा और स्वामी किस तरह से लोगों की भावनाओं का फायदा उठाते है. साथ ही गौ रक्षा जैसे आंदोलन को मुद्दा बनाकर इस देश की जनता को उलझाते हैं, जिसका उपयोग राजनीति में किस प्रकार से किया जाता है. नाटक का अंत परसाई की कविता से हुई. साथ ही नाटक गंगा प्रसाद द्वारा हरिशंकर परसाई के जीवन के उन विचारों को दिखाने का प्रयास किया गया, जो उन्होंने अपनी कहानियों में लिखा है.