शहीद भवन में किया गया नाटक 'लैला मजनू' का मंचन - राजधानी भोपाल
राजधानी भोपाल स्थित शहीद भवन में नाटक "लैला मजनू" का मंचन किया गया, जो विख्यात साहित्यकार सरदार गुरबख्श सिंह द्वारा लिखित प्रेम कथा पर आधारित है. इस नाटक में लैला का किरदार अतिशा नायर और मजनू का किरदार क्षितिज शर्मा ने निभाया.