कमिश्नर ने किया एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण, छात्रों से की मुलाकात - etv bharat
उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में संचालित शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय का शहडोल कमिश्नर ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के संचालन की गतिविधियों, दैनिक दिनचर्या आदि के बारे में छात्रों और विद्यालय प्रबंधन से जानकारी ली. वहीं छात्रों से आवश्यक चर्चा कर प्राचार्य और शिक्षकों को आवश्यक दिशा भी निर्देश दिए. कमिश्नर आर बी प्रजापति ने एकलव्य विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को और भी बेहतर शिक्षा सेवा देने की बात कही.