लॉकडाउन में हुई शादी, वर-वधु ने मास्क पहनकर लिए फेरे - gwalior news
ग्वालियर। वैसे तो अक्षय तृतीया पर हर तरफ शादियों की गूंज सुनाई देती है, लेकिन लॉकडाउन में एक जोड़े की शादी अनोखे रूप में हुई. वर-वधु पक्ष के चार नजदीकी रिश्तेदारों और पंडितों की मौजूदगी में ये शादी संपन्न हुई. दीपक और पार्वती की शादी काफी पहले तय हुई थी. अक्षय तृतीया पर दोनों का धूमधाम से विवाह होना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते विवाह को टालने की नौबत आ गई. दीपक के पिता नहीं चाहते थे कि शादी आगे बढ़ाई जाए. इसलिए उन्होंने खुद पहल कर नया बाजार स्थित गायत्री परिवार में इस शादी को संपन्न करवाया.