बकरी चराने गई नवविवाहिता महिला की कुएं में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच - मंदसौर न्यूज
मंदसौर। जिले के भानपुरा तहसील के ओसरना गांव में एक युवती बकरियों को लेकर जंगल में चराने के लिए घर से निकली थी. लेकिन वह रास्ते में एक कुएं में मिली. बताया जा रहा है कि युवती अपने ससुराल से आठ-दस दिन पहले ही अपने पिता के घर पर आई थी और सुबह बकरी चराने के लिए गई थी. हालांकि यह महिला कुएं में कैसे गिरी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.