बलराम जयंती पर भारतीय किसान संघ ने कई मांगों को लेकर निकाली विशाल किसान रैली - Khandwa
खंडवा। बलराम जयंती के अवसर पर खंडवा में बुधवार को भारतीय किसान संघ द्वारा जिलेभर के किसानों द्वारा विशाल किसान रैली आयोजित की गई. किसान कई किलोमीटर तक पैदल यात्रा और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे. यहां पहुंचकर किसानों ने कलेक्टर को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस मामले पर कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने कहा है कि जिला स्तरीय किसानों की मांगों को ध्यान में रखकर कल से ही सर्वे करने जा रहे हैं अलग अलग टीमें बनाकर यह कार्य किया जाएगा.