मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत,एसपी ने दिखाई हरी झंडी - सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत

By

Published : Jan 20, 2021, 8:30 AM IST

शहडोल। जिले में यातायात का 34वां सड़क सुरक्षा अभियान शुरू हो गया है. इस अभियान की शुरुआत जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक पर एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस की हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. जिले के यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी ने बताया कि विगत वर्षों में जो यातायात सप्ताह मनाया जाता था. इस बार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत आज इसका पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने इसका शुभारंभ किया है. ये एक माह तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलेगा इसके अंतर्गत हम शहडोल शहर और शहडोल जिले को ये मैसेज देना चाहते हैं कि जब भी बाइक सवार रोड पर चलें तो हेलमेट लगाकर चलें उसी में इनकी सुरक्षा निहित है. इस एक महीने के दौरान अलग अलग जगहों पर अलग अलग तरह के सड़क जन जागरूकता के कार्यक्रम होंगे. जिससे लोगों को अवेयर किया जा सके जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details