एक्शन में अधिकारी, चोरी-छुपे सामान बेचने वालों के काटे चालान - damoh video
कोरोना कर्फ्यू के दौरान दमोह शहर में चोरी छुपे दुकानों से सामान बेचने वालों के विरुद्ध प्रशासन ने कार्रवाई की है. इस दौरान एडीएम नाथूराम राठौर, एसडीएम राकेश सिंह मरकाम, तहसीलदार बबीता राठौर और सीएसपी अभिषेक तिवारी प्रशासनिक अमले के साथ सड़कों पर उतरे. और जो लोग शटर के अंदर से ही चोरी छुपे ग्राहकों को सामान बेच रहे थे उनके चालान काटे. हालांकि फल-सब्जी बेचने वाले छोटे व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध भी किया.