बारात से पहले शादी में पहुंचा प्रशासन, अधिकारियों ने रुकवाई शादी - ग्राम पंचायत अमगांव
सीधी। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अमगांव में रामचरण सिंह के घर बारात पहुंची, उसी दौरान पुलिस की टीम भी पहुंच गई. और शादी को रुकवाया. बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी पर प्रशासन ने रोक लगाई है, ताकि संक्रमण न फैले, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं, ऐसे में पुलिस को शादी समारोह की जैसे ही जानकारी मिली, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई, और शादी को रुकवा दिया. इस दौरान मौके पर एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
Last Updated : May 18, 2021, 11:25 AM IST