9 महीने पहले युवक पर हुए हमले के आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर - Attack on youth in Shivpuri
शिवपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र के होटल तरूण रेसीडेंसी के पास 9 महीने पहले एक युवक पर तीन आरोपियों ने जानलेवा हमला किया था. उस घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. चार महीने इलाज के बाद भी युवक की हालत में सुधार नहीं हो आया है. पुलिस के मुताबिक हमले से युवक की आंखों की रोशनी चली गई है. जिसके कारण उसे दिखना बंद हो गया है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस इतना समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आने के बाद हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.